गोरखपुर, जुलाई 5 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। राह चलते लोगों का मोबाइल लूटने वाले दो बदमाशों को गीडा पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पता चला कि वह एक दुकान पर मोबाइल बेचते थे। पुलिस ने मोबाइल दुकानदार को हिरासत में लिया तो चोरी के अब तक 13 मोबाइल बरामद हो चुके हैं। पुलिस का दावा है कि लूट गैंग में दुकानदार भी शामिल है। वह ग्राहकों के डिमांड के आधार पर लुटेरों को मोबाइल लूटने का टार्गेट देता था। फिलहाल पुलिस को अभी और मोबाइल बरामद होने की उम्मीद है। एक जुलाई को मोबाइल लूट की एक घटना हुई थी। जिसमें पीड़ित ने केस दर्ज कराया था। तहरीर में बताया गया था कि पारले जी कम्पनी के पास से एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की तो इस गैंग के बारे में पता चला। पकड़े गए आरापितों की पहचान बांसगांव...