रामपुर, जून 15 -- गर्मी में बेसुध होकर गिरे बुजुर्ग के लिए डाक्टरों की टीम भगवान बनकर पहुंच गई। हार्ट अटैक जैसे हालात देखकर बेजान से पड़े बुजुर्ग को तुरंत चिकित्सकों ने सीपीआर दिया और उनकी जान बचा ली। सैफनी थाना क्षेत्र के गांव खरसौल निवासी सत्तर वर्षीय नत्थू सिंह अपने बेटे के साथ शादी में जा रहे थे। रास्ते में शाहबाद-ढकिया रोड पर चकरपुर भूड़ के पास उनकी हालत एकाएक खराब हो गई और वह रास्ते में गिरकर बेहोश हो गए। पिता की हालत इतनी खराब देख बेटे के हाथ-पांव फूल गए। इसी बीच जयतौली रोड पर संचालित निजी अस्पताल की टीम कैंप लगाने जा रही थी। उन्होंने बुजुर्ग को देखकर गाड़ी रोक ली और उसका प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया। हालत के अनुरूप सीपीआर दिया गया, जिससे उन्हें राहत पहुंची और होश में आ गए। बाद में टीम उन्हें अपने अस्पताल ले गई। उपचार करने वालों में...