नैनीताल, दिसम्बर 16 -- नैनीताल, संवाददाता। मल्लीताल स्थित चीना बाबा चौराहा क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक टैक्सी चालक ने राह चलते दंपति को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया, हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, शेरवानी क्षेत्र निवासी रमेश पपनै अपनी पत्नी भगवती देवी के साथ मंगलवार को घर से बाजार की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे चीना बाबा चौराहे के समीप पहुंचे, कालाढूंगी की ओर जा रही एक टैक्सी ने उन्हें टक्कर मार दी। राहगीरों ने घायलों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने टैक्सी चालक को बारापत्थर चौकी के पास पकड़ लिया और कोतवाली लाया गया। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि टैक्सी चालक की...