मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में नीम चौक से सादपुरा गुमटी तक सड़क के दोनों तरफ खुले नाले का खतरा है। रोड से ठीक सटे नाला है। इसकी चौड़ाई दो से तीन फीट और गहराई चार फीट या उससे अधिक है। अलग-अलग स्थानों पर चौड़ाई व गहराई में अंतर है। करीब 400 मीटर लंबे नाले में कहीं स्लैब है तो कहीं गायब। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह काफी पुराना नाला है। समय के साथ सड़क ऊंची हुई पर नाले का मेंटेनेंस नहीं हुआ। नतीजतन पक्का होने के बावजूद कई जगहों पर ऊपर से कच्चा नाला लगता है। इस नाले का पानी सादपुरा गुमटी के पास बने कल्वर्ट से होकर निकलता है। मो. नूरेन, चुन्नू व अन्य लोगों ने बताया कि खुला नाला होने के अक्सर हादसे होते हैं। बारिश के मौसम में सबसे अधिक बाइक सवार फिसल कर नाले में गिरते हैं। नाले का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लग...