मुजफ्फरपुर, मई 22 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में लिफ्ट देकर बदमाशों ने पारू के बुजुर्ग धर्मेंद्र कुमार से एक लाख नकद और सामान से भरा बैग लूट लिया। बुजुर्ग दिल्ली से कमाकर घर लौट रहे थे। लूटने के बाद पताही हवाई अड्डा से आगे फ्लाईओवर के पास सड़क पर उतार बदमाश कार से मड़वन की ओर भाग निकले। घटना 20 मई की शाम छह से सात बजे के बीच की है। बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से पारू थाना क्षेत्र के बहदीनपुर गांव के रहने वाले हैं। धर्मेंद्र कुमार वर्तमान में दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं। मंगलवार की शाम ट्रेन से जंक्शन पर उतरे थे। स्टेशन रोड में बदमाशों ने लिफ्ट देने के नाम पर उन्हें ई-रिक्शा में अपने साथ बैठाया। पावर हाउस चौक से आगे बढ़ने पर बदमाशों ने कार बुला ली और जबरन उसमें बैठा लिया। फिर पताही हवाई अड्डा से आगे फ्लाईओवर के पास लूटपाट कर...