गिरडीह, नवम्बर 12 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बाइक सवार दो बदमाशों ने राह चलती सेवानिवृत्त शिक्षिका के गले से सोने की चेन छिनतई कर ली है। चोरी गई चेन की कीमत ढाई लाख रुपए के करीब है। मंगलवार को बगोदर बाजार अंतर्गत साईं मंदिर के सामने बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देकर बाइक सवार दोनों बदमाश हरिहरधाम रोड की तरफ भाग निकला है। घटना की जानकारी मिलने पर बदमाशों की धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि सेवानिवृत्त शिक्षिका मंजू रानी बैंक से पैदल घर लौट रही थी। इसी दौरान मंझलाडीह की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने राह चलती सेवानिवृत्त शिक्षिका के गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की धर-पकड़ के लिए बगोदर और आस-पास के इलाके में छापेमारी...