कौशाम्बी, अक्टूबर 8 -- राह चलती छात्राओं और महिलाओं से छेड़खानी करना पांच शोहदों को महंगा पड़ा गया। अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी के बाद सात साल से कम का अपराध होने के कारण थाने से ही मुचलके पर सभी को जमानत दे दी गई है। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत कौशाम्बी पुलिस ने शोहदों के खिलाफ अभियान चलाया है। एसपी राजेश कुमार ने सर्किल अफसरों, थानेदारों, दरोगाओं और सिपाहियों को साफ आदेश दे रखा है कि राह चलती बहू-बेटियों से छेड़खानी करने वालों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। इसी के क्रम में मंगलवार को पुलिस शोहदों की तलाश में निकल पड़ी। करारी पुलिस ने कस्बा स्थित डिग्री कॉलेज के समीप से आरोपी सोनू पुत्र गिरीश चंद्र निवासी इंद्रा नगर कस्बा करारी, पिपरी पुलिस ने कसेंदा स्थित कॉलेज के समीप से जितेंद्र कुमार पुत्र घनश्याम गुप्...