रांची, फरवरी 18 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर में आयोजित समारोह में प्रखंड के धानामुंजी, पोगड़ा, नावाडीह और दुलमी गांव के 50 किसानों को गरमा मूंग बीज का वितरण बीडीओ अशोक कुमार ने किया। आत्मा रांची के सौजन्य से टीआरएफए प्लस योजना के तहत संकुल में ब्लॉक चैन के माध्यम से चयनित उत्कृष्ट योग्य किसानों को गरमा मूंग बीज का वितरण किया गया। मौके पर बीटीएम राहे अंजीव कुमार और प्रखंड के कृषक मित्र आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...