रांची, दिसम्बर 4 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के सताकी गांव में 24वें मनोज मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट और हाफ मैराथन दौड़ का गुरुवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य बादल महतो और भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनय महतो धीरज ने किया। बालक वर्ग की पांच किमी मैराथन में खेलगांव निवासी जानकी कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया उन्हें Rs.3,000 रुपये दिए गए। दूसरे स्थान पर बीआईटी मेसरा निवासी संजय महतो Rs.2,500 रुपये और तीसरे स्थान पर कोका लगाम, सिल्ली निवासी प्रताप महतो Rs.2,000 रुपये रहे। बालिका वर्ग में तीन किमी दौड़ में गाड़ी गांव निवासी पूजा सिंह प्रथम 2000 रुपये, बूटी निवासी रीतू कुमारी द्वितीय 1500 रुपये और ईचागढ़ निवासी ललिता कुमारी तृतीय 1000 रुपये रहीं। मनोज स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में आठ टीमों ने हिस्स...