रांची, मई 2 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के जंगलों में एक घायल हथिनी अपने दो बच्चों के साथ चिंघाड़ रही है। हथिनी के एक पैर में गहरा जख्म है। जख्म से खून टपक रहा है, हथिनी जिस रास्ते से गुजर रही है रास्ता लाल होते जा रहा है। एक सप्ताह से अधिक समय में राहे प्रखंड के दुलमी, लोवाहातू, बांस वन के जंगलों में हथिनी भटक रही है। समय रहते इलाज होने पर वह ठीक हो सकी है। इस संबंध में प्रभारी वनपाल खिरोद सिंह मुंडा ने कहा कि हथिनी के जख्मी होने की सूचना है पैर में गहरा घाव है जिससे संक्रमण होने की संभावना है। इलाज के लिए प्रयासरत है, परंतु दो छोटे हाथियों के कारण उसके पास नहीं पहुंच पा रहे हैं। तरबूज में दवा डालकर जंगल में छोड़ दिया गया है, हथिनी तरबूज खाएगी तो दवा भी शरीर के अंदर जाएगी। शुक्रवार की देर शाम जमशेदपुर जू से चिकित्सकों की टीम जंगल पहुंची ह...