रांची, नवम्बर 13 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र, राहे में गुरुवार को झारखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के मौके पर एकदिनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने पेंटिंग, निबंध लेखन, स्थानीय लोक नृत्य, गायन, और सांस्कृतिक कला की प्रस्तुतियों के माध्यम से झारखंड की संस्कृति, अस्मिता, विरासत और धरोहर को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्विज में मिडिल स्कूल कन्या, राहे की ज्योति कुमारी प्रथम रहीं। पेंटिंग में मिडिल स्कूल के रितिक साहू प्रथम रहे। निबंध में मिडिल स्कूल, पोगड़ा की पल्लवी कुमारी प्रथम रहीं। नृत्य में मिडिल स्कूल, पोगड़ा की बालिका ग्रुप प्रथम रह...