रांची, मार्च 6 -- राहे, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई शाखा से एक मृतका के खाते से वृद्धापेंशन के 47 हजार रुपये की निकासी का मामला प्रकाश में आया है। प्रखंड के इडिसेरेंग गांव के मृतका इतवारी देवी की वृद्धापेंशन के 47 हजार रुपये की अवैध निकासी की गई है। वृद्धा की पांच वर्ष पहले अक्तूबर 2019 को मृत्यु हुई थी। वृद्धा के मरने के बाद भी पांच साल से बैंक खाते में पेंशन की राशि आती रही। इसके बाद भी अस्थायी बैंककर्मी और बिचौलियों की नजर पड़ी और दो किस्तों में 17 हजार और 30 हजार रुपये अवैध तरीके से निकाले गए। यह मामला 27 फरवरी का है। मृतका के खाते में वृद्धापेंशन की जमा राशि कुल 77 हजार रुपये बताई गई है। उसके खाते में अभी भी 30 हजार रुपये बचे हैं। यह मामला तब सामने आया जब बैंक की शाखा प्रबंधक एई खलखो को मृतका के खाते से रुपये निकासी की जानका...