रांची, सितम्बर 29 -- राहे, प्रतिनिधि। सोमवार को महासप्तमी की पूजा हुई। राहे सोलहआना समिति राहे सुभाष चौक के पास पंडाल पर प्रतिमा की स्थापना की गई। चंदनडीह समिति, नावागांव समिति, दुलमी समिति, बसंतपुर समिति आदि गांव में प्रतिमा की स्थापना की गई। प्रखंड क्षेत्र में अधिकांश परंपरागत तरीके से पूजा की जा रही है। वहीं मिट्टी की बनी मूर्ति पर आस्था के पुष्प अर्पित कर रहे हैं। प्रशासन ने किया पंडालों का निरीक्षण राहे/सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में बने पंडालों का निरीक्षण एसडीएम बुंडू किस्टो कुमार बेसरा ने किया। उन्होंने पंडाल में साफ सफाई, अग्निशमन यंत्र, बैरियर, वॉलेंटियर आदि की व्यवस्था की जानकारी ली। राहे सोलहआना समिति के मनोज चटर्जी, कमलाकांत सिंह, सुरेंद्र प्रजापति, सुशांत सिंह, पुलिस बल मौजूद थे। इधर, सोनाहातू थाना प्रभारी प्रेम प्र...