रांची, जुलाई 17 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के सभागार में बुधवार को मतदाता सूची को लेकर एसआईआर का तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बूथ संख्या 143 से 197 तक के बीएलओ का कार्यक्रम सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार ओर तकनीकी सहायक राजकुमार के देखरेख में किया गया। सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक, अमीन और आवास समन्वयकों को मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, स्थल सीमांकन और मुख्य मानचित्र से संबंधित तकनीकी जानकारी दी। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत हर योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में हो, यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। तकनीकी प्रशिक्षण से इस काम को अधिक सटीक और पारदर्शी बनाया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...