रांची, फरवरी 23 -- राहे, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कोटांगदाग गांव के पास शनिवार की रात बालू लदा हाईवा अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि पेड़ जड़ से उखड़ गया और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद वाहन मालिक ने बालू सड़क पर फेंककर हाईवा को गांव के किनारे छिपाकर फरार हो गया। रविवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर राहे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवा को जब्त कर लिया। सड़क पर बिखरे बालू से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। पुलिस हाइवा के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...