रांची, जुलाई 10 -- राहे, प्रतिनिधि। लगातार हो रही भारी बारिश से राहे प्रखंड के हर गांव में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। सबसे अधिक परेशानी राहे के धोबी मुहल्ला में हुई है। यहां 200 से अधिक परिवार जलजमाव से प्रभावित हैं। 50 से अधिक घरों में बारिश का पानी घुसा है। लोग अस्त-व्यस्त हैं। मुहल्ले में नदी जैसा पानी बह रहा है। गुरुवार से मुहल्ले में कमर तक पानी बह रहा है। 19 जून को पहली बार धोबी मुहल्ला डूबा था। लोगों की स्थिति की जानकारी लेने विधायक अमित महतो, पूर्व विधायक सुदेश महतो, जेएलकेएम नेता देवेन्द्रनाथ महतो, एसडीएम बुंडू, बीडीओ, सीओ, नहर के अधिकारी मुहल्ला पहुंचे थे। जलजमाव से निजात दिलाने का आश्वासन देने की बात कही गई थी। लेकिन ग्रामीणों की मुश्किलें कम नहीं हुई। दो दिनों से मुहल्ला डूबा हुआ है। नहर का पानी सीधे मुहल्ले में आता है। ...