रांची, मई 14 -- राहे, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बुकरूडीह गांव में बारातियों के बीच हो रही मारपीट में बीच बचाव करने गए मामा-भांजा धारदार हथियार लगने से घायल हो गए। दोनों घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां भांजा 23 वर्षीय नीतीश मेहता की मौत हो गई और मामा संतोष मेहता का इलाज चल रहा है। घटना मंगलवार की रात लगभग दो बजे की है। ग्रामीणों ने बताया कि बुकरूडीह गांव के देवेंद्र कोइरी उर्फ भोंदू की बेटी की शादी थी। सरायकेला जिले के तिरुलडीह गांव से बारात आई थी। बारातियों के सेवा सत्कार के बाद दूल्हे को मंडप में बैठाकर शादी का कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान मारपीट की आवाज सुनाई दी। मंडप से कुछ दूरी पर नीतीश लहूलुहान गिरा पड़ा था और संतोष मेहता घायल हालत में दौड़कर मंडप तक आया और घटना की जानकारी दी। इसके बाद दोनों को सोनाहातू अस्पताल लाया गया, ...