रांची, फरवरी 4 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में बुंडू एसडीएम किष्टो कुमार बेसरा की अध्यक्षता में सिल्ली, राहे और अनगड़ा प्रखंड की पंचायत के मुखिया, ग्राम प्रधान और वार्ड सदस्यों के बीच जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी लोगों ने पोस्ते की खेती नहीं करने और उसे रोकने की शपथ ली। अभियान में बुंडू एसडीएम, बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश, सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव, सीओ राहे जया मुर्मू, बीडीओ अशोक कुमार, थाना प्रभारी सिल्ली दिनेश ठाकुर, थाना प्रभारी अनगड़ा हीरालाल साह, राहे थाना प्रभारी शैलेन्द्र टुडू द्वारा पोस्ते से होनेवाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। एसडीएम बेसरा ने कहा कि पोस्ते की खेती समाज और परिवार दोनों के लिए घातक हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे नशीले पदार्थों की खेती छोड़कर वैकल्पिक रोजगार और खेती के तरीकों को ...