रांची, फरवरी 27 -- राहे, प्रतिनिधि। मतदाता जागरुकता को लेकर सिल्ली विधानसभा अंतर्गत राहे प्रखंड में आयोजित निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को गुरुवार को राहे बीडीओ अशोक कुमार द्वारा प्रखंड कार्यालय में पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। निबंध प्रतियोगिता में शिवानी कुमारी, पुष्पा कुमारी और नैना कुमारी को पुरस्कृत किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में ममता कुमारी, नैना कुमारी, भगवती कुमारी को प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय डोमनडीह में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उसके आलोक में सफल छात्राओं को बीडीओ द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिया गया। मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाएं मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...