रांची, दिसम्बर 24 -- राहे, प्रतिनिधि। मानिकचंद्र महतो इंटर कॉलेज बारूडीह-पारमडीह में बुधवार को लायंस क्लब रांची ईस्ट, निरामय अस्पताल और रामकृष्ण मिशन आश्रम के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन डॉ राजाराम महतो और नीता मेहता ने किया। शिविर में 45 लोगों की जांच हुई, इनमें 18 में मोतियाबिंद के लक्षण मिले, जिनका नि:शुल्क ऑपरेशन होगा। जांच टीम में डॉ सदानंद महतो, डॉ रुचि कुमारी, स्मृति कुमारी और सचिन शामिल थे। मौके पर सिदाम महतो, दिलेश्वर कोइरी, मनोज मंडल, सजल, संजीव, खुदी मुंडा, गौरी मांझी, विशंभर, रवीन्द्रनाथ, धनंजय, रीता, हलधर, अंबिका और नमिता महतो मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...