रांची, अप्रैल 21 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने सोमवार को जल संचय और जल संरक्षण को लेकर जागरुकता रैली निकाली। रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर डोमनडीह गांव तक पहुंची। छात्राओं ने हाथों में स्लोगन वाली तख्तियां लेकर पानी बचाओ, जीवन बचाओ जैसे नारे लगाए और ग्रामीणों से पानी बचाने की अपील की। विद्यालय की वार्डन परमेश्वरी कुमारी ने कहा कि छात्राओं का यह प्रयास सराहनीय है, यदि ग्रामीण थोड़े भी जागरूक होते हैं तो यह कार्यक्रम सफल माना जाएगा। रैली में छात्राओं का उत्साह देखने लायक था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...