रांची, मई 29 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में गुरुवार को जिला भू अर्जन पदाधिकारी के निर्देश पर सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रण हेतु आम सभा आयोजित की गई। आमसभा में जिला भू अर्जन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारी पंकज सिन्हा, दुबराज केरकेट्टा, मनोज सिन्हा ओर आशीष कुमार मौजूद थे। इन्होंने बताया कि बुंडू-राहे-बंता पथ परियोजना में बाईपास सड़क का निर्माण किया जाना है। इसमें बुरूडीह, डोमनडीह, खटंगा, महेशपुर, पुरानानगर, कुबाडीह, होटलो मौजा में जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। उसके आलोक में ग्रामीणों को जमीन अधिग्रहण से संबंधित जमीन का खाता नंबर बताया गया। जमीन के रैयतों के सहमति पत्र पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इधर, उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि 80 प्रतिशत जमीन का मुआवजा राशि मिलने के बाद ही काम शुरू किया जाएगा अन्यथा जमीन अधिग्रहण...