रांची, फरवरी 23 -- राहे, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दूधीटांड़ गांव में जंगली सूअर के हमले से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। घटना शनिवार शाम की है जब भोला प्रसाद महतो मवेशी चराकर घर लौट रहे थे। अचानक झाड़ियों से जंगली सूअर निकला और उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल वृद्ध को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स भेजा गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। सूचना पर वन विभाग ने रविवार को रिम्स जाकर मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये अग्रिम मुआवजा सौंपा। शेष मुआवजा राशि कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद देने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...