रांची, अप्रैल 19 -- राहे, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के तोड़ांग गांव में छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ दो लोगों को राहे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी के निर्देश पर 18 अप्रैल की रात राहे थाना प्रभारी यशवंत कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने तोड़ांग गांव में छापेमारी कर रोहित सिंह मुंडा और अमरेश कुमार महतो को धर दबोचा। पुलिस ने अमरेश के घर से टीवीएस अपाची (जेएच 04 एल 0421) जब्त की है। वहीं अमरेश की निशानदेही पर रोहित सिंह मुंडा के घर से पैशन प्रो (जेएच 05 बी एच 0611) और हीरो स्पेंडर (जेएच 01एफ एम 4328) जब्त की। पूछताछ में तीनों बाइक चोरी की निकली और कहा गया कि सिल्ली के गोपाल महतो के साथ मिलकर चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री करते हैं। यह जानकारी एसएसपी चंदन कुमार ने प्रेसवार्ता में दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...