रांची, दिसम्बर 15 -- राहे, प्रतिनिधि। बुंडू-राहे-सिल्ली सड़क के चौड़ीकरण के लिए खेती योग्य भूमि पर बाईपास निर्माण के प्रस्ताव के विरोध में सोमवार को शिवटंगरा मैदान संयुक्त ग्राम सभा ग्राम प्रधान अक्षय कुमार महतो की अध्यक्षता हुई। ग्राम सभा में मांझीडीह, कुबाडीह, पुरनानगर, महेशपुर, खटंगा और डोमनडीह के प्रभावित किसान शामिल हुए। इस दौरान किसानों ने सर्वसम्मति से खेती योग्य जमीन पर सड़क निर्माण का विरोध करने का निर्णय लिया है। ग्राम प्रधान ने किसानों की बिना सहमति के नोटिस जारी करने का विरोध किया। झारखंड किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुफल महतो ने कहा कि जमीन अधिग्रहण कानून का खुला उल्लंघन किया गया है। वहीं 80 प्रतिशत किसानों की सहमति, चार गुना मुआवजा या जमीन के बदले जमीन जैसी अनिवार्य शर्तों का पालन नहीं किया गया। किसानों ने जमीन अधिग्रहण का नो...