रांची, जून 2 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के पेट्रोल पंप के पास रविवार को ऑर्टिज हेल्थ जोन हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया। जिला परिषद सदस्य बादल महतो, प्रमुख उमेश महतो, मुखिया कृष्णा पातर, समाजसेवी अक्षय महतो, रामधन महतो, झगड़राय महतो मौजूद रहे। पूजन के बाद अस्पताल का उद्घाटन किया गया। अस्पताल के संचालक शशांक राज और संजीत कुमार ने बताया कि लोगों को 24 घंटे सुविधा मिलेगी। रविवार और बुधवार को विशेष रूप से लोगों की जांच होगी। डॉ सपन कुमार, डॉ आरिफ राजा, डॉ वकार अहमद, डॉ डोली कुमारी, डॉ तनवीर आलम, डॉ दया पांडेय और डॉ डीके महतो की टीम हर दिन उपलब्ध रहेगी। लोगों को जांच के लिए लैब की सुविधा मिलेगी। किफायती दाम पर दवा भी उपलब्ध रहेगी। जेनरल फिजीशियन जांच की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...