रांची, नवम्बर 11 -- राहे, प्रतिनिधि। पोस्ते की अवैध खेती पर रोक लगाने के उद्देश्य से बुंडू एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा ने सोमवार को राहे प्रखंड सभागार में ग्राम प्रधान, मुखिया और वार्ड सदस्य आदि के साथ संयुक्त बैठक की। मौके पर सीओ क्रिस्टीना रिचा इंदवार, बीडीओ अशोक कुमार, उपप्रमुख उमेश महतो, थाना प्रभारी अनगड़ा गौतम रजवार, राहे एसआई जे टुडू उपस्थित रहे। एसडीएम ने कहा कि पोस्ते की खेती करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाए और गांव-गांव जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। वहीं लोगों को पोस्ते को छोड़ वैकल्पिक कृषि से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। जनप्रतिनिधियों से अवैध पोस्ते की खेती रोकने के लिया सहयोग करने की अपील की गई। इस क्रम में बाल विवाह और डायन प्रथा के खिलाफ जागरूक करने की बात कही गई। इस दौरान हर पंचायत के...