रांची, मई 17 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के सताकी, लोवाहातू, राहे, होटलो, दोकाद और नावाडीह पंचायत के 10 अबुआ आवास योजना के लाभुकों को प्रखंड प्रशासन द्वारा पूजन के बाद गृह प्रवेश कराया गया। बीडीओ अशोक कुमार, जिला परिषद सदस्य बादल महतो, उप प्रमुख उमेश महतो संबंधित पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य प्रखंड की टीम ने सभी लाभुकों के घर जाकर पूजन कराया और गृह प्रवेश कराया। प्रखंड प्रशासन ने जब गरीब परिवारों को एक साथ पक्के मकान में गृह प्रवेश कराया तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि घर का सपना हर परिवार के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। हर इंसान अपने परिवार के लिए एक घर चाहता है। झारखंड सरकार की अबुआ आवास योजना से गरीबों का यह सपना साकार हो रहा है। बीडीओ ने अन्य लाभुकों से भी अपील की है कि जिन्हें आवास योजना का लाभ मिला ...