रांची, जून 10 -- राहे, प्रतिनिधि। राहे प्रीमियर लीग कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के बाद मंगलवार को टूर्नामेंट की विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरभ तिवारी ने झारखंड स्टेट क्रिकेट स्टेडियम रांची में सादे समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और स्मृति चिह्न भेंट किया। सौरभ तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के सकारात्मक आयोजनों से न केवल क्षेत्रीय युवाओं को खेल की ओर प्रेरणा मिलेगी, बल्कि आनेवाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और अनुशासन के साथ जीवन में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन मिलेगा। यह आयोजन भविष्य में और भी बेहतर नेतृत्व, समन्वय और योजनाबद्ध संचालन के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। इस वर्ष की विजेता टीम रॉ...