रांची, जून 20 -- राहे, प्रतिनिधि। आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो शुक्रवार को राहे गांव के धोबी मोहल्ले के लोगों से मुलाकात की। नहर के पानी से मोहल्ला डूब गया था। उन्होंने लोगों की परेशानी देखने के बाद तत्काल नहर के पानी से निजात दिलाने के लिए तीन बिंदुओं पर काम शुरू कराने की बात कही। राहे बीडीओ अशोक कुमार और सीओ जयाशंखी मुरमू को तत्काल सुभाष चौक से गोमदा चौक तक नाली की जमीन की मापी करने के लिए कहा। नाली की जमीन को बड़ी मात्रा में अतिक्रमण करने की शिकायत मिली। वर्तमान में जहां पानी बह रहा है वहां नाली बनाते हुए नदी तक पहुंचने की बात पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से कही। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से नहर को दो भागों में बांटकर धोबी मोहल्ले की तरफ आनेवाली नहर को मजबूती से बांधने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...