रांची, जुलाई 4 -- राहे, प्रतिनिधि। मुहर्रम पर्व को लेकर राहे थाना में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीओ जयाशंखी मुर्मू ने सभी को मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही। वहीं आपसी भाईचारा और सामुदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुप पर भड़काऊ पोस्ट से बचने के लिए कहा। मौके पर जिला परिषद सदस्य बादल महतो, उपप्रमुख उमेश महतो, एएसआई कुलदीप सिंह, अमजद अली, कासिम अंसारी, वकील आलम, बिलू ठाकुर, अक्षय महतो, देवगुण महतो, संजय महतो और सुभाष महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...