रांची, मई 19 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के धोबी मोहल्ला में सोमवार की शाम चार बजे 25 मिनट की बारिश से सड़क पर पानी भर गया। इससे मोहल्लेवासियों और राहगीरों को चलने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि तेज बारिश हुई तो पूरा मोहल्ला डूब जाएगा। इससे 100 से अधिक परिवार प्रभावित जाएंगे। बरसात को देखते हुए लोगों ने प्रशासन से नाली की व्यवस्था के साथ पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है। ज्ञात हो कि कोकरो नहर की शाखा नहर का पानी खेतों में जाता है। कुछ वर्षों में सड़क के किनारे बिल्डिंग का काम तेजी से हुआ है और लोग पानी निकासी होनेवाले खेतों में मिट्टी भर दिए हैं। इससे नहर और बरसात के पानी की निकासी होने की व्यवस्था नहीं है। वहीं गांव गांव के बीच जो नाली बनी है उसमें मलबा भर गया है। इससे नहर का पानी सीधे गांव में प्रवेश करेगा औ...