रांची, मई 28 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के धोबी मुहल्ला राहे में अत्यधिक जल जमाव से ग्रामीणों को हो रही परेशानी की जानकारी मिलने पर जेएलकेएम के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो मुहल्ले के लोगों के साथ बुधवार को बैठक की। उन्होंने मुहल्ले में जल जमाव और पानी निकासी की मांग को लेकर प्रखंड, अंचल और डीसी के समक्ष मांगपत्र देने की बात हुई। मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में प्रखंड कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। मुहल्ले में जल जमाव होने के साथ बारिश में पूरे मुहल्ले का डूबने का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि समय रहते समाधान करने पर राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...