रांची, जुलाई 13 -- राहे, प्रतिनिधि। लगातार हुई बारिश ने आम लोगों के जीवन में काफी नुकसान पहुंचाया। प्रखंड के सिर्फ दोकाद गांव में 23 कच्चे मकान ध्वस्त हो गए। इन परिवार को रहने में काफी परेशानी हो रही है। लेकिन प्रशासन द्वारा राहत के लिए अभी तक कोई पहल नहीं की गई। हालांकि राहे बीडीओ अशोक कुमार ने कहा है कि आपात स्थिति में गांव के स्कूल में लोग रह सकते हैं। उन्हें स्कूल के मध्याह्न भोजन से व्यवस्था की जाएगी। इधर, जानकारी मिलने पर विधायक अमित महतो पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सीओ राहे को तत्काल व्यवस्था करने के लिए कहा है। जिन लोगों के घर ध्वस्त हुए हैं उनमें दरहाटोली के अरुणा देवी, बुला महतो, कृष्णा अहीर, दोकाद गांव के सुधि देवी, झालोवती देवी, हरिहर सिंह मुंडा, निराला देवी, अजान लोहरा, अर्जुन लोहरा, शारदा देवी, रमेशचंद्र महतो, कृति महतो, ...