रांची, जुलाई 25 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड की लोवाहातू पंचायत के डुमरडीह गांव में गुरुवार की रात 30 से 35 हाथियों के झुंड ने पूरे गांव में उत्पात मचाया। झुंड भरत अहीर के घर को ध्वस्त कर लगभग 15 बोरा चावल-धान खा गया। घटना के समय घर में अमिला देवी और उसका बेटा धर्मेन्द्र अहीर मौजूद थे जो अपनी जान बचाकर दूसरे के घर में घुस गए। इसके अतिरिक्त हाथियों ने अन्य घरों को निशाना बनाया। वहीं हितजारा, डोकजारा, चुतरूडीह के कई खेतों में धान के बिचड़े खा गए और हाथियों के झुंड ने खेत में लगी धान की फसल रौंदकर बर्बाद कर दी। पीड़ित परिवार और किसानों ने वन विभाग को क्षतिपूर्ति की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...