रांची, अगस्त 11 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के चिरूडीह गांव नुकटीटुंगरी टोला के ग्रामीणों ने श्रमदान से सड़क और पुलिया की मरम्मत की। टोला में आने-जाने के लिए कोकरो नहर पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त थी और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे। इससे प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती रहती थी। ग्रामीणों ने कई बार इसकी मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधि और प्रशासन से गुहार लगाई थी। कहीं से कोई पहल नहीं होने पर सोमवार को श्रमदान से पुलिया की मरम्मत की और सड़क पर मिट्टी-मोरम डालकर समतल किया। ग्रामीणों में खिरोद सिंह, अजय महतो, गुलाल महतो और भागीरथ महतो आदि प्रमुख थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...