रांची, जुलाई 1 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड की लोवाहातू पंचायत में आजसू ने हूल दिवस मनाया। आजसू कार्यकर्ताओं ने हूल दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो समेत सभी स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि हूल आंदोलन भारत के आदिवासी स्वाभिमान और स्वतंत्रता की पहली पुकार थी, जिसने अंग्रेजी शासन की नींव को हिला दिया था। मौके पर आजसू नेता किरीटी महतो, डोमन प्रसाद मंडल, भूपेश कुमार महतो, शेख नवाज, हरीश कुमार महतो और गणेश पातर मुंडा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...