रांची, नवम्बर 26 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड प्रशासन द्वारा बुधवार को नावाडीह पंचायत में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम बहुत सफल रहा। शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 484 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 460 आवेदनों का मौके पर ही तुरंत समाधान किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख लीलमनी देवी, बीडीओ अशोक कुमार और सांसद प्रतिनिधि मेघनाद महतो ने दीप प्रज्वलित करके किया। अधिकारियों ने प्रखंड में चल रही योजनाओं की जानकारी दी और लोगों को लाभ लेने के तरीके बताए। बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि प्रशासन घर-घर पहुंचकर समस्याओं का समाधान कर रहा है और लोगों को इस कार्यक्रम का लाभ लेना चाहिए। इस दौरान वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन, मनरेगा स्वीकृति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति प्रमाण पत्र और कंबल वितरण शामिल है। वहीं गोद भराई की रस्म, अन्न...