रांची, नवम्बर 18 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय को जल संरक्षण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय की वार्डन परमेश्वरी कुमारी और विमला कुमारी ने मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण किया। देश भर में विद्यालय को श्रेष्ठ विद्यालय या कॉलेज वर्ग में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला है। मौके पर जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी, विभाग के सचिव बीएल कांठा राव, जल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव अशोक केके मीणा सहित मंत्रालय के कई अधिकारी मौजूद थे। राष्ट्रीय जल संरक्षण पुरस्कार मिलने से पूरा स्कूल परिवार गौरवान्वित है। जल स्रोतों को बचाने की पहल से मिला सम्मान यह राष्ट्रीय पुरस्कार स्कूल के सामूहिक प्रयासों से संभव हुआ है। ...