पौड़ी, अक्टूबर 12 -- कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रविवार को जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में राहु मंदिर पैठाणी के जीर्णोद्धार एवं मास्टरप्लान के संबंध में बैठक ली। बैठक में अफसरों ने राहु मंदिर के सौन्दर्यीकरण कार्यों की जानकारी दी। डा.धन सिंह ने अफसरों को राहु मंदिर पैठाणी के जीर्णोद्धार व मास्टरप्लान को लेकर निर्देश दिए। रविवार को आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री ने पैठाणी क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ करने, धर्मशाला को गढ़वाली स्थापत्य शैली में निर्मित करने, राहु मंदिर शिला के परिक्रमा पथ एवं उसके संरक्षण, क्षेत्र में गेस्ट हाउस निर्माण, पार्किंग, हेलीपैड व घाट निर्माण के निर्देश दिए। कहा कि मुख्य द्वार के पास संकेतक बोर्ड का निर्माण किया जाय, जिसमें राहु मंदिर से संबंधित ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक जानकारियां अंकित की जाएं। ब...