नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- Transit Venus Rashifal Shukra: शुक्र की स्थिति शुभ होने पर व्यक्ति को लग्जरी, रोमांस, और जीवं में सुख का लाभ मिलता है। समृद्धि के दाता शुक्र साल में कई बार नक्षत्र गोचर करते हैं। फिलहाल शुक्र इस समय अपनी स्वराशि तुला राशि में ही विराजमान हैं, और चित्रा नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं। कुछ ही दिनों में शुक्र नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं। इस बार शुक्र का गोचर राहु के नक्षत्र में होने जा रहा है। द्रिक पंचांग के अनुसार, 7 नवंबर को रात में 09:13 बजे तक स्वाती नक्षत्र में शुक्र का गोचर होगा। 18 नवंबर की दोपहर तक शुक्र इसी नक्षत्र में रहने वाले हैं। शुक्र की चाल में बदलाव होने पर सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। आइए जानते हैं राहु के नक्षत्र में शुक्र के विराजमान रहने से किन राशि के जातकों को किस्मत का साथ मिल सकता है-राहु के ...