डॉ संजीव कुमार शर्मा, जुलाई 8 -- शतभिषा नक्षत्र 24 वां नक्षत्र है। इस नक्षत्र का स्वामी राहु है। यह कुंभ राशि के अंतर्गत आता है। यह नक्षत्र गहन चिंतन, आध्यात्मिकता और चिकित्सा का प्रतीक है। इसकी आकृति खाली वृत या गोलाकार है। इस नक्षत्र में जन्मे लोग व्यक्ति अत्यधिक विचारशील और रहस्यमय होते हैं। ऐसे व्यक्ति स्वतंत्र स्वभाव और चीजों की तह तक जाने की जिज्ञासा रखते हैं। ये व्यक्ति गुप्तचर विभाग या गुप्त विधाओं में भी निपुण होते हैं। इस नक्षत्र में जन्मे जातक बहुत साहसी, मजबूत विचारोंवाले, अत्यधिक समर्थ व स्थिर बुद्धि के होते हुए भी कभी-कभी जिद्दी और संवेदनशील होते हैं। चौड़ा माथा, तीखी नाक और सुंदर नेत्रों के कारण इस नक्षत्र के जातक और भी आकर्षक दिखते हैं। ऐसे जातक सादा जीवन व्यतीत करने में विश्वास रखते हैं और जीवन में खूब प्रशंसा तथा सम्मान ...