नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- Horoscope Rahu Rashifal 2026: राहु मायावी ग्रह है, जिसका गोचर लगभग 18 महीने पर होता है। ज्योतिष विद्या में राहु की चाल खास महत्व रखती है। धीमी गति में राहु गोचर करते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस समय राहु कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं। कुंभ शनि की राशि में, जिसमें राहु 2026 के दिसंबर महीने की शुरुआत तक रहेंगे। राहु की शुभ दृष्टि काफी लाभकारी होती है। जिस राशि पर राहु मेहरबान रहते हैं, उन्हें अचानक जीवन में लाभ देखने को मिलता है। आइए जानते हैं साल 2026 में भी कीं राशियों पर राहु का शुभ प्रभाव रहने वाला है-राहु की चाल 2026 में भी मचाएगी धमाल, कुंभ राशि में गोचर कर देंगे लाभ ही लाभतुला राशि तुला राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर फायदेमंद माना जा रहा है। आपके सालों से रुके हुए काम अपनी रफ्तार पकड़ लेंगे। धन संपत्ति ...