नई दिल्ली, अगस्त 24 -- Rashifal Rahu Horoscope: मायावी ग्रह राहु का गोचर ज्योतिष की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है। हर साल राहु अपनी चाल में बदलाव करते हैं। उलटी चाल चलने वाले राहु राशि परिवर्तन करें या नहीं लेकिन नक्षत्र परिवर्तन हर साल करते हैं। इस साल राहु ने शनि की कुंभ राशि में गोचर किया है। इस समय राहु पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में विराजमान हैं। पूर्व भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी गुरु हैं। इस नक्षत्र में राहु ग्रह पंचांग के अनुसार नवंबर महीने तक रहने वाले हैं। राहु की उलटी चाल कुछ राशियों के लिए शुभ साबित हो सकती है। आइए जानते हैं राहु का गोचर किन राशियों को खुशखबरी दे सकता है। राहु की चाल का कमाल, गुरु के नक्षत्र में गोचर से इन राशियों को होगा लाभमेष राशि राहु की उलटी चाल मेष राशि के लिए लाभकारी साबित हो सकती है। कमाई के नए सोर्स हासिल...