पटना, अगस्त 25 -- हम (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने दावा किया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 90 चुनाव हार चुके हैं, बिहार में भी वे फेल होंगे। उन्होंने तंज किया और कहा कि गलत नैरेटिव और अफवाह से जनता का भरोसा नहीं जीता जा सकता है। सोमवार को जारी बयान में श्री सुमन ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपने दो दशकीय सक्रिय राजनीतिक जीवन में अब तक ऐसा कुछ नहीं किया है, जिससे देश की जनता उन पर भरोसा करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2014, 2019 और 2024 को मिलाकर उतनी भी सीटें नहीं जीतीं, जितनी भाजपा ने तीसरी बार अकेले जीती है। बिहार में कांग्रेस 40 और राजद 15 वर्ष तक सरकार में रही। बिहार का वह सबसे बुरा दौर था। यह वही समय था जब बिहारियों को अपनी पहचान छुपानी पड़ती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...