छपरा, अगस्त 26 -- छपरा, एक संवाददाता। वोटर अधिकार यात्रा के तहत छपरा आ रहे लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी व बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर कांग्रेस भवन में मंगलवार को तैयारियों की समीक्षा की गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बच्चू प्रसाद वीरू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सह विधायक सचिन सुभाष यादव ने संगठन के पदाधिकारी से एक-एक बिंदुओं पर चर्चा की। मालूम हो कि राहुल गांधी -तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई बड़े नेता इस यात्रा में शिरकत करेंगे। बैठक में स्वागत सह अभिनंदन समारोह की रणनीति तय की गई। इस यात्रा की तैयारियों को लेकर कई बार सर्किट हाउस में भी बैठक हो चुकी हुई।बैठक को संबोधित करते हुए एमपी के पूर्व मंत्री व विधायक सचिन सुभाष यादव ने कहा कि यह यात्रा लोकतंत्र बच...