नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- - गांधी परिवार पर इस मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया - कहा, आयोग का रिकॉर्ड बेदाग, राहुल और प्रियंका गांधी भी चुनाव जीते नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने भारत निर्वाचन आयोग पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए इसे नेशनल हेराल्ड मामले से ध्यान भटकाने का प्रयास करार दिया है। भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने गांधी परिवार पर इस मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का रिकॉर्ड बेदाग है, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई लोग चुनाव जीते हैं। नलिन कोहली ने भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गांधी परिवार ने नेशनल हेराल्ड मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है, जबकि दूसरी ओर पी. चिदंबरम जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता बचाव में दलीलें पेश करने में जुटे...