समस्तीपुर, फरवरी 5 -- रोसड़ा, एप्र। रोसड़ा व्यवहार न्यायालय के एडीजे द्वितीय उमेश कुमार की कोर्ट ने बुधवार को हसनपुर थाना के राहुल हत्याकांड मामले में सजा की बिंदु पर सुनवाई पूरी करने के बाद तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी। कोर्ट ने बिथान थाना क्षेत्र के बहोरबा निवासी दयाराम यादव के पुत्र रामधनी यादव, इसी थाना के भुईधर निवासी डिलन यादव के पुत्र संतोष कुमार यादव तथा इसी गांव के उमेश यादव के पुत्र गुंजन यादव को भादवि 302/34 में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। वहीं 25 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया है। वहीं कोर्ट ने 27 आर्म्स एक्ट में भी सभी दोषियों को सात वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनायी है तथा एक हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया। अर्थदंड की राशि अदा नहीं किये जाने पर छह माह अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। सुनवाई के दौरान अभियोज...