मेरठ, नवम्बर 11 -- परीक्षितगढ़। ग्राम अगवानपुर निवासी राहुल की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों को नहीं पकड़ने के विरोध में सोमवार को सैकड़ों महिला पुरुषों ने मेरठ के लिए कूच कर दिया। भारी पुलिस फोर्स ने उन्हें परीक्षितगढ़ में रोक लिया। वहीं, पूर्व विधायक येागेश वर्मा और सीओ सदर के बीच वार्ता के बाद एसएसपी से आज एक प्रतिनिधि मिलने की बात के बाद ग्रामीण वापस लौटे। ग्राम अगवानपुर निवासी राहुल की पत्नि अंजली और पड़ोसी अजय से प्रेम प्रसंग था। इसमें दोनों कई बार मेरठ में आकर मिल थे। कई बार घर में मिलते थी। इसका पता चलते ही राहुल ने विरोध कर दिया जिस पर उसकी हत्या की प्लानिंग कर दी। अंजली ने राहुल की अजय से एक नवंबर की रात को हत्या करा दी थी। इस मामले में पुलिस ने अजय और अंजली को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया था। वहीं,...