मेरठ, नवम्बर 4 -- परीक्षितगढ़ के अगवानपुर में राहुल की हत्या में पड़ोसी युवक के शामिल होने का खुलासा हुआ है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है और उसकी तलाश में दो टीमों को लगाया गया है। वहीं, इस पूरे हत्याकांड में किसी करीबी की भूमिका भी सामने आई है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। अगवानपुर गांव निवासी 34 वर्षीय साहूकार राहुल पुत्र टेकचंद शनिवार रात को लापता हो गए थे। रविवार सुबह राहुल की लाश गांव के बाहर अगवानपुर-खूंटी संपर्क मार्ग पर आरिफ के बाग के पास ही ट्यूबवेल पर पड़ी मिली। राहुल को सीने में दो गोलियां और कमर पर एक गोली मारी गई थी। राहुल का मोबाइल फोन भी गायब था। पुलिस ने इसी मामले में एक पड़ोसी युवक को चिन्हित किया है। हत्या में इसी युवक की भूमिका सामने आ रही है और वारदात के बाद से वह फरार भी है। पुलिस की दो ट...